फुले की कल्पना का समाज बनाने के लिए काम करूंगा:राहुल

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महान समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले पर बनी फिल्म देखने का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि जिस तरह के समाज के निर्माण का सपना उन्होंने (महात्मा फुले) देखा था,उनकी उसी कल्पना के समता मूलक समाज के निर्माण के लिए वह निरतंर काम करेंगे।
श्री गांधी ने आज यहां कहा कि महात्मा फुले और देश की पहली शिक्षिका उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी फिल्म बहुत प्रेरणाप्रद है। सबको इस फिल्म को देखना चाहिए। महात्मा फुले ने जिस तरह के समता मूलक समाज की कल्पना की थी उस तरह के समाज के निर्माण के लिए वह काम करेंगे।