थरूर की गलती, सरकार की शरारत, ट्रंप के बयान पर मोदी की चुप्पी पर उठे सवाल :गहलोत

जयपुर{ गहरी खोज }: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद विदेश दौरे में कांग्रेस सांसदों के चयन को लेकर जारी विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार की चालाकी को ‘शरारत’ बताया है। उन्होंने शशि थरूर की गलती मानते हुए कहा कि उन्हें पार्टी को पहले सूचित करना चाहिए था।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा, “थरूर का अनुभव सम्माननीय है, लेकिन ऐसे मामले में पार्टी हाईकमान से बात करना ज़रूरी था। अगर थरूर ऐसा करते तो ये विवाद नहीं बनता। सरकार की यह शरारत सबके सामने है।”
उन्होंने कांग्रेस सांसदों के चयन पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष को तोड़ने की कोशिश कर रही है। “नाम नहीं मांगे जाने के बावजूद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन क्यों किया गया? यह रिजिजू की लीपापोती है,” गहलोत ने सवाल उठाए।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक को गहलोत ने सेना की सूझबूझ और सही रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश है, जिसे पूरी दुनिया ने सराहा है।
अशोक गहलोत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ट्वीट को खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा, “कश्मीर मामले में भारत की नीति स्पष्ट है, तीसरे पक्ष का कोई दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रंप का अचानक ट्वीट एक तमाशा था, जिससे देश में गहरा आक्रोश है।”
गहलोत ने केंद्र सरकार से ट्रंप के बयान पर कड़ा जवाब देने की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौन चुप्पी पर सवाल उठाए। “मोदी जी अभी तक क्यों चुप हैं? उन्हें स्पष्ट कहना चाहिए कि कश्मीर मुद्दे में केवल भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी।” राजस्थान में पीएम के आगमन का स्वागत करते हुए गहलोत ने कहा कि इससे राज्य को फायदा होगा।