शेयर मार्केट में डबल पैसे का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

0
58-77-1747645756-723100-khaskhabar

अजमेर { गहरी खोज }: यूट्यूब के जरिए शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट सिखाने का लालच देकर एक युवक से 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को अजमेर साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ठगी के बाद अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन बार-बार बदल रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने आखिरकार उसे पकड़ लिया। साइबर थाने के प्रभारी आरपीएस हनुमान सिंह ने बताया कि सरोज नामक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पति मनोज दारा को आरोपी संजय कुमार यादव (पुत्र जगमाल सिंह यादव, निवासी बिलाहेड़ी कोट कासिम, तिजारा, खैरथल) ने जनवरी-फरवरी 2024 में यूट्यूब पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर राशि डबल करने का झांसा दिया।
आरोपी ने भरोसा जीतने के बाद पीड़ित का मोबाइल फोन लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए करीब 10 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित को तब तक ठगी का अंदेशा नहीं हुआ जब तक उसके बैंक अकाउंट से पूरी राशि गायब नहीं हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी संजय कुमार ने अपने स्थायी निवास की जमीन और अन्य संपत्तियां बेच दीं और मां के साथ फरार हो गया। लगातार मोबाइल नंबर और ठिकाने बदलकर वह पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा। साइबर पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और पुराने नेटवर्क के आधार पर संजय कुमार की लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है या वह अकेले ही ठगी कर रहा था। इस मामले ने फिर से यह चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मिलने वाले तेज़ कमाई के झांसे अक्सर ठगी का जाल होते हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या प्लेटफॉर्म पर इन्वेस्टमेंट से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। यह केवल 10 लाख की ठगी नहीं, भरोसे और तकनीक पर हमला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *