डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर में तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

0
diya011-27-1747296836-722282-khaskhabar

जयपुर { गहरी खोज }: राजस्थान की डिप्टी मुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार को जयपुर में आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं। देशभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में आमजन, युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। दीया कुमारी स्वयं हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा में पैदल शामिल हुईं और “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” जैसे नारों से समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “तिरंगा केवल झंडा नहीं, हमारी अस्मिता, गौरव और बलिदान का प्रतीक है। इस यात्रा के माध्यम से हम भारत की एकता, स्वाभिमान और शक्ति का संदेश दे रहे हैं।”
डिप्टी सीएम ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मिशन केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की बेटियों के सम्मान की रक्षा का ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक या ऑपरेशन सिन्दूर – भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब आतंकवाद पर चुप्पी नहीं, सख्त जवाब मिलेगा।”
दीया कुमारी ने स्पष्ट कहा, “आतंक और वार्ता, व्यापार और टेरर तथा खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” उन्होंने गर्वपूर्वक कहा कि वे स्वयं एक सैनिक की बेटी हैं, जिनके पिता ब्रिगेडयर महाराजा भवानी सिंह ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में छाछरों और वीरवाह जैसे क्षेत्रों में भारत का तिरंगा फहराया था। उस वीरता और जनसमर्थन की यादें आज भी प्रेरणा देती हैं।
तिरंगा यात्रा के दौरान शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों और डिप्टी सीएम का स्वागत किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप में संपन्न हुआ।
युवाओं को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा, “तिरंगे की शान को कभी झुकने न दें। आज का युवा यदि देश को विश्वगुरु बनाने का संकल्प ले, तो कोई ताकत भारत की प्रगति को रोक नहीं सकती। जब नेतृत्व दृढ़ हो, नीयत साफ हो और जनसहयोग पूरा हो – तब देश केवल आगे ही नहीं बढ़ता बल्कि विजयी भी होता है।” “यह तिरंगा यात्रा न केवल हमारी सेना की वीरता का प्रतीक है, बल्कि देशवासियों के अटूट विश्वास और राष्ट्रभक्ति का भी उत्सव है।”
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसकी एक सजीव मिसाल है। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद और विधायकों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *