बिहार में शिक्षा न्याय संवाद के बाद महात्मा फुले पर बनी फिल्म देखेंगे राहुल

0
aa3191e1-79cd-45da-92a0-58c5f6b453e3_1713539019484

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे और वह राज्य के दरभंगा जिले के भोगलपुर में छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद कर महात्मा फुले पर बनी फिल्म देखेंगे।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री गांधी पहले अंबेडकर छात्रावास भोगलपुर में छात्रों से न्याय संवाद करेंगे और फिर दोपहर बाद सबके साथ फुले पर बनी फिल्म देखेंगे।
पार्टी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार सरकार श्री गांधी के कार्यक्रम से डर गई है, जिसके कारण सभास्थल पर अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री गांधी दरभंगा में सामाजिक न्याय को लेकर शिक्षा ‘न्याय संवाद’ के तहत छात्रों और युवाओं के संवाद करेंगे।
कांग्रेस ने कहा, “श्री गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार झुकी और फैसला लिया है कि जातिगत जनगणना कराई जाएगी, लेकिन हमारी मांग है कि जातिगत जनगणना को जल्द से जल्द कराया जाए, आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा खत्म हो और निजी शिक्षण संस्थानों और निजी कंपनियों में भी आरक्षण को लागू किया जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *