भारत पाकिस्तान के बीच सहमति सैन्य कार्रवाई रोकने तक सीमित, अन्य प्रतिबंध लागू रहेंगे : भारत

0
2025_5$largeimg10_May_2025_193410107

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई बंद करने को लेकर बनी सहमति पर भारत ने स्पष्ट किया है कि यह सहमति केवल सैन्य कार्रवाई तक सीमित है और भारत की ओर से पाकिस्तान पर सिंधु जल संधि पर रोक सहित सभी प्रतिबंध यथावत जारी रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए कोई शर्त नहीं लगायी गयी है और यह सहमति बिना किसी पूर्व या बाद की शर्तों के हुई है। सूत्रों ने कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी और अन्य पाबंदियां भी लागू रहेंगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर भारत का दृष्टिकोण पहले जैसा ही है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष के साथ कहीं तीसरी जगह पर बातचीत की भी कोई शर्त नहीं रखी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *