एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

0
2023_4image_21_06_519511673mneu

कोलकाता { गहरी खोज }: पश्चिम बंगाल में अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने के अभियान में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मालदा जिले के बैष्णबनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
पकड़ा गया तस्कर बिहार के भागलपुर का रहने वाला 38 वर्षीय संजीत कुमार तिवारी है। एसटीएफ की टीम ने उसे पीटीएस मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से आठ पाइपगन/वन शॉटर जैसे अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, संजीत कुमार तिवारी इन हथियारों को बिहार से मालदा में पहुंचाने के इरादे से ला रहा था। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि तस्कर का उद्देश्य हथियारों की स्थानीय तस्करी से जुड़ा नेटवर्क खड़ा करना था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियारों की खरीद किससे की गई थी और इन्हें किन-किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।
इस संबंध में बैष्णबनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तस्कर के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *