रक्षा मंत्रालय ने 48 लांचर और 85 पोर्टेबल मिसाइलों की खरीद के लिए प्रस्ताव मांगे

0
2025_5$largeimg03_May_2025_173628897

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: रक्षा मंत्रालय ने सेना को कम ऊंचाई पर उडने वाले ड्रोन, हेलिकॉप्टर और विमानों के खतरों से निपटने में सक्षम बनाने के लिए 48 लांचर और नयी पीढी की अत्याधुनिक 85 मिसाइलों की खरीद के लिए प्रस्ताव मांगे हैं।
सेना के सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल के तहत की जाने वाली इस खरीद के लिए इच्छुक कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। काफी कम दूरी की इन मिसाइलों के मिलने से सेना को दुश्मन के विमानों और ड्रोनों की चपेट में आने की संभावना वाले अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों का बचाव करने में मदद मिलेगी।
प्रस्ताव के अनुसार सेना को करीब 500 मीटर से लेकर 6 हजार मीटर तक मार करने वाली मिसाइलों की जरूरत है। इन मिसाइलों को जमीन, हवा और समुद्र कहीं से भी दागा जा सकेगा। इसलिए इन्हें कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *