जातीय जनगणना का केंद्र का निर्णय ऐतिहासिक: जद यू

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: जनता दल यूनाइटेड (जद यू) ने कहा है कि देश में जातीय जनगणना कराने का केंद्र सरकार का निर्णय ऐतिहासिक है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का जातीय जनगणना कराए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है । उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार इसकी मांग उठाई है और उनके नेतृत्व में बिहार में सफलतापूर्वक जातीय सर्वेक्षण संपन्न करा कर देश में आज के फैसले की पृष्ठभूमि तैयार कर दी। श्री प्रसाद ने कहा कि इस फैसले से सदियों की गैर बराबरी ख़त्म हो सकेगी वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन एवं नीतियों के निर्धारण में पारदर्शिता आएगी ।