‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में महत्वाकांक्षी वकील कैरी शर्मा का किरदार निभायेंगी आशी सिंह

0
ashi-singh-instagram-1725436961

मुंबई{ गहरी खोज }: अभिनेत्री आशी सिंह ,सोनी सब के नये शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में महत्वाकांक्षी वकील कैरी शर्मा का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
सोनी सब अपने दर्शकों के लिए एक बार फिर से ताजा, दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक कहानियां लेकर आ रहा है। चैनल का जल्द शुरू होने वाला शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ भी इसी सिलसिले की अगली कड़ी है, जिसमें हास्य, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। अपने दमदार अभिनय और सशक्त स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री आशी सिंह इस शो में कैरी शर्मा का किरदार निभाती नज़र आएंगी ।
आशी सिंह ने कहा, जब मैंने पहली बार कैरी के बारे में पढ़ा, मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इस किरदार को निभाना चाहिए। कैरी एक ऐसा किरदार है जो अपने परिवार को संभाल रही है, पार्ट-टाइम काम कर रही है और पढ़ाई में भी अव्वल है। वह लॉ की फाइनल ईयर की छात्रा है और एक वकील बनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वह सही के लिए खड़ी होती है और कभी भी खुद या दूसरों के लिए आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटती, खासकर तब जब उसे बिना मांगे सलाह दी जाए। यह बात मुझे बेहद प्रेरणादायक लगी। इस शो की दिलचस्प और हटकर लव स्टोरी भी मुझे बहुत उत्साहित कर रही है। एक कलाकार के रूप में मैं हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूं जो मुझे चुनौती दें, और कैरी मेरे लिए वही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *