‘क्रेजी’ के सेट से सोहम शाह ने दिखाई पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें

0
WhatsApp-Image-2025-02-17-at-23.04.56

मुंबई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने अपनी फिल्म क्रेजी के सेट से पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है। फिल्म तुम्बाड के मेकर्स की नई पेशकश,साइकोलॉजिकल थ्रिलर क्रेजी अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। सोहम शाह इस थ्रिलर में अकेले ही कहानी का भार उठाते हैं और हर सीन में अपनी परफॉर्मेंस से छा जाते हैं। वहीं, डेब्यू डायरेक्टर गिरीश कोहली ने एक इमोशनल और थ्रिल से भरपूर सफर को रियल टाइम में बखूबी पिरोया है।
सोहम शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “दो महीने से ज़्यादा, लगातार सफर में, खूबसूरत लेकिन बिलकुल एकांत और कच्ची लोकेशन्स, अनप्रेडिक्टेबल मौसम, नॉन-स्टॉप अफरा-तफरी… लेकिन इस सफर और इस क्रेजी टीम ने मिलकर कुछ बेहद खास बना दिया है। क्रेजी हमारे दिल से बनी मेहनत है।थ्रिल, इमोशन, जादू और थोड़ा सा पागलपन। ज़रूर देखिएगा, बहुत मज़ा आएगा। ‘क्रेजी’ अब @प्राइमवीडियो पर स्ट्रीम हो रही है ।दिल से बनी है, दिल तक ज़रूर जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *