अवनीत कौर जैसे आउटफिट करें वार्डरोब में एड, गर्मी में मिलेगा कमाल लुक

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: अवनीत कौर का ये लुक कैजुअल है। उन्होंने यलो कलर की कॉटन मिडी ड्रेस वियर की है, जिसके फ्लायर को फ्रिल से बनाया गया है और साथ ही गले पर भी रफल से डिजाइन किया गया है। एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए वन साइड बैग कैरी किया है और साथ में ब्लू स्नीकर्स पहने हैं।
गर्मी में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए अवनीत की तरह आप अपनी वार्डरोब में लॉन्ग मिडी ड्रेस शामिल कर सकते हैं। एक्ट्रेस ने वाइट कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस वियर की है, जिसके साथ उन्होंने कलरफुल बैंगल्स और हूप ईयररिंग पहने हैं। ब्लश बेस मेकअप और डार्क शेड लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है।
गर्मी में वाइट कलर बेहतरीन रहता है। एथनिक लुक की बात करें तो समर सीजन में अवनीत की तरह आप वाइट कलर की कॉटन कुर्ती वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑरेबी स्लीव्स वाली थ्रेड वर्क कुर्ती पहनी है जिसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया है। आप इस तरह की कुर्ती को पैंट्स के साथ ही मैच कर सकती हैं।
समर सीजन के लिए अलग-अलग तरह के लुक क्रिएट करना हो तो अवनीत के इन दो लुक्स से आइडिया लें। आप समर कलेक्शन में ओवरसाइज्ड शर्ट्स और लाइट कलर के कॉटन टॉप्स को एड करें। इस तरह के टॉप और शर्ट्स को स्कर्ट के साथ ही पैंट्स और शॉर्ट्स के साथ ही पेयर किया जा सकता है।
गर्मी में कफर्ट भरे स्टाइलिश लुक के लिए स्कर्ट-टॉप भी बढ़िया ऑप्शन है। अवनीत के इस लुक से आइडिया लें। एक्ट्रेस को हाइप स्लीव्स वाले रैप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में देखा जा सकता है। आप कॉटन या फिर लिनन फैब्रिक के स्कर्ट-टॉप को अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।