पहलगाम आतंकी हमले पर सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक शुरू

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गई है जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर रहे हैं।
बैठक में श्री खरगे के अलावा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा बीच में ही छोड़कर गुरुवार की सुबह इस बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं।
सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू होते ही सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।