गर्मी में स्किन रैशेज और पिंपल से हैं परेशान, एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये चीजें

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: त्वचा की कई प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने वाला एलोवेरा ज्यादातर घरों में आसानी से मिल जाता है। मार्केट में भी एलोवेरा जेल ज्यादा महंगा नहीं होता है। किसी भी मौसम में बिना झिझक के एलोवेरा को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और सूदिंग प्रॉपर्टीज गर्मी में होने वाली कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिला सकती हैं। इसे कुछ चीजों के साथ मिलाकर लगाने से फायदे और भी बढ़ जाते है। गर्मियों में अगर आप स्किन रैश, पिंपल्स, त्वचा पर जलन, और खुजली से परेशान हो जाते हैं तो एलोवेरा काफी कारगर इनग्रेडिएंट है है। आप एलोवेरा को अलग-अलग तरीकों से चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
एलोवेरा में मौजूद न्यूट्रिएंट्स और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण स्किन के साथ बालों और सेहत के लिए भी फायदेमंद रहते हैं, इसलिए एलोवेरा जूस पीने की सलाह भी दी जाती है। फिलहाल जान लेते हैं गर्मियों की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा को किन चीजों के साथ मिलाकर लगाना चाहिए।
टैनिंग हटाने के लिए एलोवेरा
गर्मी में अगर आप सनटैन से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल में थोड़ा सा नींबू का रस और चुटकीभर हल्दी मिलाकर अप्लाई करें। इस पैक को 10 मिनट तक ही चेहरे पर रखें और फिर ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें। इससे टैनिंग रिमूव तो होगी ही साथ ही रंगत में भी सुधार होगा।
स्किन रैश से कैसे पाएं छुटकारा
गर्मी की वजह से स्किन पर रैशेज हो जाना, लालिमा और पफीनेस होना काफी कॉमन प्रॉब्लम हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा को गुलाब जल, शहद के साथ मिक्स करके लगाएं। आप इन दोनों चीजों को रोजाना भी लगा सकते हैं। एलोवेरा के इस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाएं और जब ये सूख जाए तो हाथों में थोड़ा सा गुलाब जल लेकर चेहरे पर थपथपाएं और हल्के हाथों से मसाज करते हुए फेस को क्लीन कर लें।
स्किन रहेगी फ्रेश और ग्लोइंग
गर्मी की वजह से चेहरा डल हो जाता है और स्किन पर ऑयल बहुत ज्यादा रहता है तो खीरा के रस में एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसमें कुछ बूंद नींबू का रस डालें और फिर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें। इसके बाद फेस क्लीन कर लें। इससे स्किन सॉफ्ट भी होगी और फेस भी फ्रेश नजर आएगा।
मुंहासों से निजात पाने के लिए पैक
एलोवेरा जेल को चंदन पाउडर, शहद, चुटकीभर हल्दी के साथ मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें। 20 मिनट के बाद हाथों में गुलाब जल लेकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद चेहरे को क्लीन कर लें।