महाराष्ट्र सीमा के पास 44,000 रुपये की शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
पालघर { गहरी खोज } : महाराष्ट्र के पालघर में आबकारी विभाग ने 44,000 रुपये मूल्य की भारतीय आयातित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है, जिसे केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव से महाराष्ट्र में तस्करी करके लाया जा रहा था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आबकारी निरीक्षक एस.एस. फड़तारे ने बताया कि शराब को वेंडिंग मशीन के डिब्बे में छिपाकर दोपहिया वाहन पर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वडोली में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर नीलगिरी होटल के पास जाल बिछाया गया और गुरुवार रात को इसे जब्त कर लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि शराब के लेबल पर स्पष्ट रूप से लिखा था कि यह केवल दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में बिक्री के लिए है, जहां कर नियम महाराष्ट्र से अलग हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजस्थान निवासी पुख राज और राणा राम को गिरफ्तार किया गया है।