अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी चमकाएंगी इन राशि वालों की किस्मत, करियर-कारोबार में खुलेंगे तरक्की के रास्ते!

0
akshay-tritiya-2025-shubh-yog

धर्म { गहरी खोज }: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। यह दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और कुबेर देव को समर्पित है। कहते हैं इस दिन श्रद्धा भाव से पूजा करने और खरीदारी करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। वहीं इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है। साथ ही इस दिन कई राजयोग का अद्भुत संयोग बन रहा है। इन संयोग के बनने से कुछ राशि वालों की धन-दौलत के साथ मान सम्मान में भी वृद्धि हो सकती है, तो आइए जान लेते हैं कि कौनसी है वह लकी राशियां।

अक्षय तृतीया शुभ संयोग
ज्योतिष गणना के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन मीन राशि में बुध, शनि, शुक्र और राहु विराजमान रहेंगे, जिससे चुतर्ग्रही योग के साल मालव्य, लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा चंद्रमा वृषभ राशि में गुरु ग्रह के साथ विराजमान है। ऐसे में गजकेसली राजयोग का भी निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर रवि सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।
इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
अक्षय तृतीया के दिन वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही लकी साबित हो सकता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस दौरान वृषभ राशि वालों पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा होने वाली है, जिससे इन राशि वालों को करियर-कारोबार में बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी, जिससे उच्च अधिकारी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। संपत्ति तथा वाहन खरीदने के योग बनेंगे। पूंजी निवेश के लिए समय बेहतर है। साथ ही किसी नए काम की भी शुरुआत कर सकते हैं।

मिथुन राशि
अक्षय तृतीया के दिन मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान इन राशि वालों को कारोबार में बड़ा मुनाफा हो सकता है। वहीं नौकरी करने वालों के लिए लाभ के रास्ते खुलेंगे। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा माता-पिता के साथ अच्छा तालमेल बनेगा।

मीन राशि
मीन राशि वालों लिए अक्षय तृतीया सुनहरे दिन लेकर आ रहा है। इस दौरान मीन राशि वालों के जीवन में कोई बड़ी खुशी दस्तक दे सकती है। नौकरी में लाभ मिल सकता है। नई संपत्ति तथा वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। लंबे समय से रुका हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है। साथ ही नौकरी की तलाश में लगे लोगों को सफलता मिल सकती है। इसके अलावा परिवार के साथ यादगार और अच्छा समय बिताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *