दक्षिण पश्चिम कमान ने मनाया अपना 21वाँ स्थापना दिवस

0
2025_4$largeimg15_Apr_2025_174745590

जयपुर{ गहरी खोज }: भारतीय सेना की 15 अप्रैल 2005 को स्थापित हुई सप्त शक्ति कमान ने मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपना 21वां स्थापना दिवस मनाया। राजस्थान में सेना के जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि सप्त शक्ति कमान भारतीय सेना की सातवीं और सबसे युवा कमान है, जिसने पिछले 21 वर्षों में सप्त शक्ति कमान ने सफलता की ऊंचाइयों को छूते हुए पश्चिमी सीमाओं पर मज़बूत सुरक्षा स्थापित की है।
‘सर्वदा विजयी भव’ के आदर्श वाक्य के साथ इस कमान ने न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि संचालन तैयारियों और व्यावसायिक गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को भी प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *