एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बनाया प्लान, बनारस-पटना के लिए भर सकेंगे हिंडन से उड़ान

0
images (17)

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : ईस्ट दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटरनोएडा रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। ये खबर उन लोगों के लिए ज्यादा खास है जो पूर्वी यूपी और बिहार से जुड़े हुए हैं। वास्तव में एअर इंडिया एक्सप्रेस हिंडर एयरबेस से बनारस और पटना के लिए फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है। ऐसे में ईस्ट दिल्ली और वेस्ट यूपी के रहने वाले लोगों को अब इन दोनों जगहों पर जाने के लिए आईजीआई जाने की जरुरत नहीं होगी। वहीं जब तक जेवर एयरपोर्ट तैयार नहीं हो जाता, तब तक के लिए हिंडन एयरपोर्ट वेस्ट यूपी में रहने वाले ईस्ट यूपी और बिहार से जुड़े लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने दोनों जगहों के लिए फ्लाइट के लिए टाइमिंग और ​​फेयर कितना तय किया है। साथ ही ये फ्लाइट्स कब से शुरू होने वाली हैं।
एअर इंडिया एक्सप्रेस अगले महीने गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से बनारस और पटना के लिए उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। 180 यात्रियों की क्षमता वाला एयरबस ए320 विमान सुबह 11:05 बजे वाराणसी से रवाना होगा और दोपहर 12.40 बजे हिंडन पहुंचेगा। यह विमान दोपहर 1:35 बजे वापस वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा। पटना के लिए पहली उड़ान सुबह 11.50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1.40 बजे हिंडन पहुंचेगी। यह दोपहर 2.25 बजे फिर से पटना के लिए रवाना होगी और शाम 4.10 बजे वहां पहुंचेगी। दोनों मार्गों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। 14 अप्रैल तक, पटना से गाजियाबाद के लिए मूल किराया 5,573 रुपए (अन्य शुल्कों को छोड़कर) और मई के पहले सप्ताह के लिए गाजियाबाद से पटना के लिए उड़ान के लिए 4,700 रुपए है। इसी अवधि के दौरान हिंडन से वाराणसी का किराया 3,384 रुपए और वापसी यात्रा का किराया 3,669 रुपए है।
हिंडन सिविल टर्मिनल पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी दिल्ली और आस-पास के सहारनपुर और मेरठ के यात्री समय और ट्रैवल कॉस्ट के लिए टर्मिनल से उड़ान भरने का ऑप्शन रहे हैं। यह टर्मिनल दिल्ली से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है और हिंडन एलिवेटेड रोड और दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन स्टेशनों शहीद नगर, राज बाग और राजेंद्र नगर मेट्रो तथा ब्लू लाइन पर वैशाली स्टेशन के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यह पैसेंजर टर्मिनल, जो भारतीय वायुसेना के एयरबेस से जुड़ा हुआ है, अब सभी मेट्रो शहरों के लिए उड़ान सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के लिए एक-एक और बेंगलुरु के लिए दो दैनिक उड़ानें शामिल हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस गोवा, जम्मू और भुवनेश्वर मार्गों पर भी उड़ान भरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *