नागरी लिपि परिषद ने प्रदान किये डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सम्मान

नयी दिल्ली{ गहरी खोज } : देवनागरी लिपि के प्रचार, प्रसार और संरक्षण के संस्थान नागरी लिपि परिषद ने भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती पर कर्नाटक मानवाधिकार संरक्षण के राज्य अध्यक्ष डॉ. सी. एम. गणेश गौड़ा, बेंगलुरु में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिरीश एम. एस. और गुजरात में गांधीनगर साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गुलाबचंद एन. पटेल समेत देशभर से कई गणमान्य व्यक्तियों को “डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय सम्मान” प्रदान कर सम्मानित किया है।
परिषद के महासचिव डा. हरिसिंह पाल ने मंगलवार को यहां बताया कि सम्मान समारोह में पांडिचेरी विश्वविद्यालय की आचार्य और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. एस. पद्म प्रिया, कर्नाटक मानवाधिकार संरक्षण के राज्य अध्यक्ष डॉ. सी. एम. गणेश गौड़ा, पुणे की अध्यापिका श्रीमती शारदा राजेन्द्र मिशाल, नागपुर के डॉ. जय संजय रामटेके, तेलंगाना की श्रीमती कोथा श्रीप्रिया और राजकीय शिक्षक वेनीशैट्टी रवि कुमार, पुणे की अध्यापिका श्रीमती शीला संजय जगताप, गोवा के श्री कैलाश रघुनाथ जाधव, बेंगलुरु के चिकित्सा अधीक्षक (ईएसआईसी), डॉ. गिरीश एम. एस, उपप्रधानाचार्य श्रीमती सुधा रानी एन, श्री मंजू नाथ सी आर, श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय तिरुपति के प्रो. रामप्रकाश, गुजरात में गांधीनगर साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गुलाबचंद एन. पटेल, अजमेर के श्री धर्मचंद आचार्य और शैलेश कुमार नरसिंह भाई प्रजापति को वर्ष 2025 का ‘डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान’ प्रदान किए गए। यह सम्मान समारोह कल देर शाम डाॅ. अम्बेडकर की जयंती पर परिषद की तमिलनाडु इकाई ने आयोजित किया था।