धोनी ने रचा इतिहास, बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, 11 गेंदों में 26 रन बनाए

0
ms-dhoni-11-2025-04-42b19c5c588221b8440b3820e609fef2

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांच हार के बाद आखिरकार जीत का स्वाद चखा। सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने 5 विकेट से हराया।
इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम के संकटमोचक बने। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान चार चौके और एक शानदार छक्का लगाया।
धोनी ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 50 से ज्यादा रनों की नाबाद साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों की सूझबूझ और आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को जीत तक पहुँचाया।
धोनी को उनकी शानदार पारी और कप्तानी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। खास बात यह रही कि 43 साल की उम्र में धोनी आईपीएल में यह अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मैच में धोनी ने फील्डिंग में भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आईपीएल में अब तक 201 बार बल्लेबाजों को आउट करने में भूमिका निभाई है। इसमें कैच, स्टंपिंग और रनआउट शामिल हैं।
धोनी के बाद इस सूची में विराट कोहली हैं, जिन्होंने बतौर फील्डर 116 बार विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया है।
मैच के बाद धोनी ने कहा “जीतकर अच्छा लग रहा है। पिछली कुछ हारों के कारण आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया था, लेकिन इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ेगा। यह मैच मुश्किल था, लेकिन हम जीतने में सफल रहे। उम्मीद है कि आगे भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।”
धोनी ने बताया कि टीम को शुरुआत के ओवरों में गेंदबाजी में दिक्कत हो रही थी, लेकिन बीच के ओवरों में वापसी कर रही है। साथ ही बल्लेबाजी में भी शुरुआती लय नहीं मिल पा रही थी, जिसका कारण शायद चेन्नई की पिच है। “अगर हमें अच्छी पिचें मिलेंगी, तो हम और बेहतर बल्लेबाजी कर सकेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *