चैत्र पूर्णिमा पर तुलसी पूजन में ना करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे कंगाल!

0
images (7)

धर्म { गहरी खोज }: सनातन धर्म में चैत्र पूर्णिमा को बहुत ही शुभ माना जाता है। इसी दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन तुलसी माता की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं तुलसी पूजन करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए नहीं तो लाभ की जगह हानि भी हो सकती है।चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा होती है। चैत्र माह में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आते हैं। इसके अलावा चैत्र पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। कहते हैं इस दिन जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु, माता लक्ष्मी और माता तुलसी की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भी व्यक्ति श्रद्धा भाव से पूजा करता है, उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। वहीं इस दिन तुलसी पूजन में की गई कुछ गलतियों के कारण मां लक्ष्मी रूठ जाती है, जिससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

चैत्र पूर्णिमा तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 12 अप्रैल को तड़के सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं तिथि का समापन 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा। ऐसे में पूर्णिमा तिथि का व्रत 12 अप्रैल को किया जाएगा।

चैत्र पूर्णिमा चंद्रोदय का समय
चैत्र पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय शाम 6 बजकर 18 मिनट पर होगा। इस समय व्रती चंद्रदेव की पूजा कर सकते हैं।

तुलसी पूजन में ना करें ये गलतियां
चैत्र पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा के समय साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। तुलसी के आस पास किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है।
चैत्र पूर्णिमा के दिन महिलाएं भूलकर खुल बालों में तुलसी के पौधे की पूजा तथा जल अर्पित ना करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है, मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाता हैं।
चैत्र पूर्णिमा के दिन सूर्यास्त के बाद तुलसी में जल अर्पित न करें। मान्यता है कि ऐसा करने से दोष उत्पन्न होता है, जिसके चलते व्यक्ति को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
चैत्र पूर्णिमा के दिन गलती से भी तुलसी के पौधे में काले रंग का कपड़ा नहीं बांधना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ती है और मां लक्ष्मी रूठ कर घर से चली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *