बिजली कटौती दौर को वापस लाई भाजपा :‘आप’
नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी(आप) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘विपदा’ सरकार आई तब से लंबे-लंबे पॉवर कट का 10 साल पहले वाला दौर वापस लौट आया है।
‘आप’ ने आज कहा कि पिछले साल 8500 मेगावॉट की पीक डिमांड में भी पॉवर कट नहीं लगते थे लेकिन अब तो पूछिए ही मत। अब जनता को डर इस बात का सता रहा है कि अगर अभी यह हाल हैं तो जून-जुलाई की गर्मियों में क्या होगा? वर्ष 2015 से पहले दिल्ली में बिजली कटौती का दौर चला करता था। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को अंधेरे के दौर से बाहर निकाला और जनता को पॉवर कट से मुक्ति मिली। अब दिल्ली में भाजपा की सरकार है और दिल्लीवालों को फिर से जबरदस्त बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।